Thursday, November 17, 2016

Live INDvsENG 2nd टेस्ट : विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा दोनों ने जड़ी फिफ्टी




विशाखापटनम: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच विशाखापटनम के विजाग में 5 टेस्ट मैचौं की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने टर्निंग विकेट को देखते हुए पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया ने पहले दिन लंचके बाद 2 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा (66) और विराट कोहली (66) क्रीज पर हैं. यह टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें उन्होंने एक और माइलस्टोन हासिल कर लिया है. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने एक-एक विकेट लिया.

लंच के बाद भी पुजारा-कोहली ने शानदार बल्‍लेबाजी जारी रखी और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. हालांकि इस दौरान विराट भाग्‍यशाली भी रहे जब हाफ सेंचुरी पूरी करने के थोड़ी देर बाद 56 रन के निजी स्‍कोर पर स्पिनर आदिल राशिद ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया.

टीम इंडिया का विकेट पतन : 1/6 (लोकेश राहुल- 0), 2/22 (मुरली विजय- 20)

लंच से पहले : टीम इंडिया के 2 विकेट गिरे, पुजारा के टेस्ट में 3000 रन
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर में 6 रन पर ही लग गया, जब गौतम गंभीर की जगह शामिल किए गए ओपनर लोकेश राहुल खाता खोले बिना ही पैवेलियन लौट गए. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर आगे आकर बैट अड़ा दिया और गेंद बैट का किनारा लेकर तीसरी स्लिप पर खड़े बेन स्टोक्स के हाथों में समा गई. इसके बाद 16 रन ही और जुड़े थे कि राजकोट के शतकवीर मुरली विजय (20) भी सस्ते में लौट गए. उन्हें जेम्स एंडरसन ने गली में बेन स्टोक्स से कैच कराया.

चेतेश्वर पुजारा ने विजाग में टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने यह उपलब्धि 67वीं पारी में हासिल की. इस तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले भारतीयों में वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के साथ पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 55 पारियों में ही 3000 रन पूरे कर लिए थे.

टीम इंडिया में दो बदलाव
विजाग का विकेट स्पिनरों की हमेशा मदद करता है और इसमें दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल होगा. टीम इंडिया में पिछले मैच मे फेल रहे गौतम गंभीर की जगह लोकेश राहुल को शामिल किया गया है, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव रखे गए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे, वहीं इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हो गई है.

विराट कोहली का 50वां टेस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलने के लिए उतरते ही विराट कोहली ने विजाग में एक और उपलब्धि हासिल कर ली. यह उनके करियर का 50वां टेस्ट मैच है. उन्होंने अब तक 49 टेस्ट में 3643 रन बनाए हैं. उन्होंने 13 सेंचुरी और 12 फिफ्टी लगाई हैं. विराट के नाम टेस्ट में 2 डबल सेंचुरी भी हैं. उनका बेस्ट स्कोर 211 रन है.

No comments:

Post a Comment