उनका जन्म 24 फरवरी, 1948 को कर्नाटक के एक आयंगर परिवार में हुआ था। बचपन में उन्हें कोमलावल्ली नाम दिया गया। मगर बाद में उन्हें जयललिता के रूप में आधिकारिक नाम मिला। यह 1950 के दशक की बात है, जब वह अपनी मां के साथ चेन्नई रहने चली गई थीं। उनकी मां वहां अभिनेत्री थीं। शर्मीली सी लड़की जयललिता पढ़ाई में बहुत होनहार थीं और बेंगलूरु के बिशप कॉटन गल्र्स हाई स्कूल और चेन्नई के चर्च पार्क प्रजेंटेशन कॉन्वेंट में वह टॉपर रही थीं।
No comments:
Post a Comment