Tuesday, December 20, 2016

Ind vs ENG: विराट कोहली की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने तोड़ा जीत का 29 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत ने इंग्‍लैंड को चेन्‍नई टेस्‍ट में एक पारी और 75 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच टेस्‍ट की सीरीज 4-0 से जीत ली।



भारत ने इंग्‍लैंड को चेन्‍नई टेस्‍ट में एक पारी और 75 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच टेस्‍ट की सीरीज 4-0 से जीत ली। भारत ने लगातार दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को पारी से हराया है। चेन्‍नई टेस्‍ट बिना हारे भारत का लगातार 18वां टेस्‍ट मैच है। यह नया रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत ने 29 साल पहले लगातार 17 टेस्‍ट मैच बिना हारे खेले थे। विराट कोहली की कप्‍तानी में सितम्‍बर 2015 के बाद से भारत ने लगातार पांचवीं टेस्‍ट सीरीज जीती है। इस विजयी रथ में खास बात यह भी है कि भारत ने एक भी मैच नहीं हारा है। यहां तक देश हो या विदेश किसी भी जगह पर कोई भी टीम सितम्‍बर 2015 के बाद से भारत को टेस्‍ट में हरा नहीं पाई हैं। भारत ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका, वेस्‍ट इंडीज, न्‍यूजीलैंड को हराया है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था।

चेन्‍नई टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मोईन अली (146) की शतकीय पारी के बूते 477 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने करुण नायर(303 नाबाद) और केएल राहुल (199) के शतकों के बूते 7 विकेट पर 759 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में इंग्‍लैंड दूसरी पारी में 207 रन पर सिमट गया। मेहमान टीम दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा (48-7) की गेंदबाजी के आगे घुटने टेक बैठी। इसी के साथ एंथनी डी मेलो ट्रॉफी टीम इंडिया के नाम हो गई। भारत ने साल 2008 के बाद पहली बार इंग्‍लैंड को टेस्‍ट सीरीज में हराया था। इसके बाद टीम इंडिया को लगातार तीन टेस्‍ट सीरीज में अंग्रेजों ने हराया था।

रवींद्र जडेजा को उनके शानदार कैच के लिए ‘बेस्ट कैच ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया। वहीं नाबाद 303 रन की पारी खेलने वाले करुण नैयर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कप्‍तान विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्‍होंने इस सीरीज में 655 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। 22 टेस्‍ट मैच के बाद सबसे ज्‍यादा जीत के मामले में कोहली दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके नेतृत्‍व में टीम इंडिया ने अभी तक 14 टेस्‍ट जीतेेहैं। वे इंग्‍लैंड के माइकल वॉन, मार्क ब्रेयरली और एल हेसेट के बराबर हैुंं। यह रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव वॉ के नाम हैं जिन्‍होंने 17 मैच जीते थे।

No comments:

Post a Comment